एनारॉक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि 2021 की तीसरी तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में आवास की बिक्री में सालाना आधार पर 113 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि में मुंबई महानगरीय क्षेत्र में कुल बिक्री का 33 प्रतिशत का हिस्सा है, इसके बाद एनसीआर में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह शीर्ष 7 शहरों में सालाना 98 प्रतिशत की वृद्धि हुई-तीसरी तिमाही 2020 में लगभग 32,530 इकाइयों से तीसरी तिमाही 2021 में लगभग 64,560 इकाइयों तक।
दिलचस्प बात यह है कि मिड-सेगमेंट (40-80 लाख रुपये की कीमत वाले घर) और प्रीमियम होम (80 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत) क्रमश: 41 प्रतिशत और 25 प्रतिशत शेयरों के साथ नई आपूर्ति पर हावी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि किफायती आवास खंड (इकाइयों की कीमत (40 लाख रुपये) में इसकी आपूर्ति हिस्सेदारी घटकर 24 फीसदी रह गई है।
Published: undefined
सैमसंग ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना पहला एफ सीरीज 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ42 5जी लॉन्च किया। स्मार्टफोन में नाइट मोड के साथ 64एमपी ट्रिपल कैमरा, 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच फूलएचडी प्लस डिस्प्ले और 12 बैंड 5जी सपोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी एफ42 5जी दो मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 6जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 20,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 22,999 रुपये है। यह दो आकर्षक कलर, मैट ब्लैक और मैट एक्वा में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की बिक्री रविवार, 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और देश के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी।
फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे की शुरूआत के साथ उपभोक्ता गैलेक्सी एफ42 5जी को 6जीबी प्लस 28जीबी के लिए 17999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी के लिए 19999 रुपये की विशेष शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य होगा।
Published: undefined
एप्पल ने घोषणा की है कि उसने आईवर्क को अपडेट किया है। इसमें कीनोट, पेज और नंबर्स में नए टूलस को जोड़ा गया है। ये फीचर्स नए डिवाइस जैसे आईफोन, आईपैट और मैक पर मु़फ्त आते हैं। अपडेट ऐप स्टोर और मैक ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
एप्पल के वल्र्डवाइड प्रोडक्ट मार्केटिंग के उपाध्यक्ष बॉब बोरचर्स ने एक बयान में कहा,दुनिया भर के यूजर्स अपनी शक्तिशाली विशेषताओं का उपयोग में आसानी कर सकते है। आईफोन, आईपैट और मैक में सहज अनुभव के लिए कीनोट, पेज और नंबर पसंद करते हैं। आज, हम नई उत्पादकता के साथ इन ऐप्स में और भी अधिक शक्ति और क्षमता जोड़ रहे हैं।
Published: undefined
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अदाणी गैस को झटका देते हुए अहमदाबाद जिले के तीन इलाकों में पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति के लिए बोली प्रक्रिया को चुनौती देने वाली उसकी याचिका खारिज कर दी। जस्टिस यू.यू. ललित, एस. रवींद्र भट और हृषिकेश रॉय ने गुजरात उच्च न्यायालय के सितंबर 2018 के फैसले को बरकरार रखा, जिसमें राज्य द्वारा संचालित गैस वितरक गुजरात गैस द्वारा बाहरी अहमदाबाद क्षेत्र के तीन क्षेत्रों में स्वच्छ और हरे ईंधन के रूप में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की अनुमति दी गई थी।
अदाणी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) (शहर या स्थानीय प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क बिछाने, निर्माण, संचालन या विस्तार करने के लिए अधिकृत) विनियम, 2008 के विनियमन 18 की वैधता को संविधान के अनुच्छेद 14 और 19(1)(जी) के उल्लंघन के रूप में चुनौती दी थी। यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड अधिनियम, 2006 की धारा 16 का उल्लंघन करता है।
Published: undefined
शेयर बाजार आज लाल निशान पर बंद हुए। बुधवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.33 अंक यानी कि 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 59,413.27 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी एनएसई 43.45 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 17,705.15 पर बंद हुआ है। BSE के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 12 शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयरों में बढ़त और 24 शेयरों में गिरावट है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined