गुरुवार सुबह पटना के दानापुर इलाके में आरजेडी नेता और लालू यादव के करीबी केदार राय की उस वक्त हत्या कर दी गयी जब वे सुबह की सैर के लिए जा रहे थे। बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें उनके सिर में एक और छाती में दो गोलियां लगी।
पिछले महीने 28 जुलाई की रात आरजेडी नेता मिनहाज खान की हत्या के बाद केदार राय की हत्या से बिहार में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है। ऐसा लगता है कि बीजेपी के साथ नया गठबंधन करने वाले नीतीश कुमार नई पारी की शुरुआत में ही कानून-व्यवस्था पर अपनी पकड़ खो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार दानापुर सगूना मोड़ के पास केदार राय मॉर्निंग वॉक कर रहे थे कि उन्हें अपराधियों ने निशाना बनाया। लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले केदार राय की हत्या के बाद उनके बड़े भाई पारस राय ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। बाद में चार लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
केदार राय के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जिला पुलिस को धमकी और जॉन के खतरे के बारे में पहले ही बताया गया था और सुरक्षा देने की मांग की गयी थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इस मामले के बाद लोगों में भय और आतंक का माहौल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined