मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्वस के अलावा सिरसा में 29 अगस्त इंटरनेट की लीज लाइनें भी बंद कर दी गयी है। साथ ही पंचुकला, रोहतक, कैथल और अंबाला के स्कूल-कालेजों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है। दरअसल 25 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई की अदालत ने बलात्कार का दोषी ठहराया था और राम रहीम के चरणों में पड़ी सरकार ने पूरे राज्य को इस गुरु घंटाल के गुंडों के हवाले कर दिया था। सरकारी मशीनरी के दावे धरे के धरे रह गए थे और हिंसा का तांडव हुआ था जिसमें सैकड़ों वाहनों को आग लगा दी गयी, करीब 32 लोगों की मौत हो गयी।
Published: undefined
इसी बलात्कारी को आज उसके कर्मों के लिए सजा का ऐलान किया जाएगा। ये सजा रोहतक जेल में ही सुनायी जाएगी। इसी जेल में बलात्कारी बाबा को रखा गया है। पुलिस का कहना है कि जेल में अदालत की कार्यवाही करीब ढाई बजे शुरु होगी।
रोहतक में सुरक्षा के लिहाज़ से दो दर्जन कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और सेना को तैयार रहने को कहा गया है। सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सजा सुनाने के लिए सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप लोहान और अदालत के दो कर्माचारियों को हेलिकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि रोहतक जेल के बाहर पांच किलोमीटर के दायरे में पुलिस और सुरक्षा बलों का घेरा है।
Published: undefined
पुलिस के मुताबिक हरियाणा की हिंसा में मरने वालों की संख्या 45 के करीब पहुंच गयी है। इस सिलसिले में 52 मामले दर्ज किए गए हैं और करीब एक हजार लोगों को गिफ्तार किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined