भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकी जैश के कई ठिकानों पर बम गिराकर 200 से भी ज्यादा आतंकियों के मार गिराया है। इस कार्यवाई के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने एक बड़ा बयान दिया है। उमर ने ट्वीट करते हुए कहा, “अगर यह हमला बालाकोट के खैबर पख्तुनख्वा में हुआ है, तो वास्तव में यह एक उल्लेखनीय हमला है लेकिन अगर यह बालाकोट का पुंछ वाला इलाका है तो यह व्यापक रूप से एक प्रीकात्मक हमला है क्योंकि साल के इन दिनों में ये आतंकी ठिकाने खाली रहते हैं और इनमें कोई गतिविधि नहीं होती।”
Published: undefined
इसके अलावा उमर ने कहा कि अब पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पाकिस्तान की जनता से किये, “पाकिस्तान जवाब देने के बारे में सोचने के बजाए जवाब देगा” वाले वादे को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। उमर ने यह भी कहा, “यह जवाब क्या रूप लेगा और जवाब किस ओर जाएगा? क्या भारत को पाकिस्तान के जवाब का जवाब देना पड़ेगा?”
Published: undefined
उधर वायुसेना के हमले के बाद कश्मीर में सख्ती दिखाते हुए NIA ने कश्मीर के कई अलगाव वादियों के घर छापेमारी की है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा देने वाले जम्मू कश्मीर के लिब्रेशन फ्रंट के मुखिया यासीन मलिक को हिरासत में लिया था। फिलहाल कश्मीर में भारी मात्र में अर्धसैनिक बालों को तैनात किया गया है। अर्धसैनिक बालों की लगभग 100 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर की ओर रवाना कर दिया गया है।
Published: undefined
गौरतलब है 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद द्वारा भारतीय अर्धसैनिकों के समूह पर हमले के बाद भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू कश्मीर ने पुलवामा हमले के बात ये सख्त कदम उठाया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined