दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स ने भ्रष्ट देशों की एक सूची जारी की है। सूची में पहले स्थान पर भारत को रखा है। दूसरे नंबर पर वियतनाम, तीसरे पर नंबर थाईलैंड, चौथे नंबर पर पाकिस्तान और पांचवें नंबर पर म्यांमार है। हालांकि फोर्ब्स ने सोशल मीडिया पर जो रिपोर्ट शेयर की है वह मार्च 2017 में प्रकाशित की गई थी। यह सूची कई सार्वजनिक सेवाओं का सर्वे करने के बाद बनाई गई थी। सर्वे में बताया गया कि स्कूलों, अस्पतालों, आईडी दस्तावेज और पुलिस सेवाओं के लिए कई जगहों पर लोगों को रिश्वत देना पड़ता है। फोर्ब्स ने लिखा है कि ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के 18 महीने के सर्वेक्षण से पता चलता है कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अभी बहुत काम होना बाकी है।
Published: undefined
इस मसले पर लोगों ने ट्वीट कर पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरा। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैने पहले ही कहा था नंबर वन बना दूंगा, बना दिया।’
Published: undefined
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के वादे के साथ मोदी सरकार सत्ता में आई थी। सरकार अक्सर दावा करती रही है कि सरकार बनने के बाद देश में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। मोदी सरकार ने नंवबर 2016 में नोटबंदी का बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि ऐसा भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए किया जा रहा है। अब ऐसे में भ्रष्टाचार को लेकर फोर्ब्स की सूची ने मोदी सरकार को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined