देश दुनिया

भ्रम और भ्रांतियों के बीच उम्मीद की किरण बनेगा नवजीवन : वेबसाइट का लोकार्पण

आज देश में भ्रम और भ्रांतियों से जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उन्हें दूर कर देश को इन भ्रमजालों से निकालने के लिए नवजीवन एक आंदोलन के रूप में खड़ा होगा।

फोटो: नवजीवन
फोटो: नवजीवन 

हम हाजिर हैं आपके सामने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की हिंदी वेबसाइट www.navjivanindia.com लेकर। इस वेबसाइट का मकसद साफ-सुथरी पत्रकारिता के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना है। नेशनल हेराल्ड समूह की हिंदी वेबसाइट नवजीवन का सोमवार को एजेएल के चेयरमैन मोतीलाल वोरा ने लोकार्पण किया।

Published: 28 Aug 2017, 5:12 PM IST

वेबसाइट का स्क्रीनशॉट

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हेराल्ड समूह के हिंदी समाचार पत्र नवजीवन की शुरुआत आजादी के फौरन बाद की गई थी।

Published: 28 Aug 2017, 5:12 PM IST

उन्होंने कहा कि इस अखबार का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है। नवजीवन ने आजादी के फौरन बाद देश के निर्माण के लिए एक व्यापक सोच बनाने में बड़ी भूमिका अदा की थी। वोरा ने कहा कि अब डिजिटल संस्करण की शुरुआत कर नवजीवन देश में ज्ञान और नई ऊर्जा का प्रसार करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवजीवन अपनी पत्रकारिता से देश में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करेगा।

Published: 28 Aug 2017, 5:12 PM IST

इस अवसर पर नेशनल हेराल्ड समूह के प्रधान संपादक नीलाभ मिश्र ने कहा कि नवजीवन तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की सच्ची आवाज बनेगा। उन्होंने कहा आज देश में भ्रम और भ्रांतियों से जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उन्हें दूर कर देश को इन भ्रमजालों से निकालने के लिए नवजीवन एक आंदोलन के रूप में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि नवजीवन अपनी उच्च मानदंड वाली पत्रकारिता और प्रभावशाली तेवरों से विश्व शांति, वैज्ञानिक और तार्किक कसौटी पर खरा उतरने वाले समाज के निर्माण के लिए प्रयास करेगा।

Published: 28 Aug 2017, 5:12 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Aug 2017, 5:12 PM IST