पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने एक किताब के लेखक और अपने पति के जीवन पर फिल्म बना रहे निमार्ताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। ऋचा ने अपने पति के जीवन और बिकरू हत्याकांड पर आधारित किसी भी सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है जिसमें पिछले साल 3 जुलाई को विकास और उसके गुर्गो द्वारा आठ पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। विकास मध्य प्रदेश से गिरफ्तारी के बाद 10 जुलाई को एक एनकाउंटर मुठभेड़ में मारा गया था।
Published: undefined
ऋचा ने अपने वकीलों के माध्यम से नोटिस भेजा है और कहा है कि अगर उन्हें सात दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो वह हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी। ऋचा के वकीलों ने मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप की भी मांग की है।
उसके वकीलों ने कहा कि किताब और फिल्म जो बिकरू घटना पर बनाई जा रही है, ताकि उसके परिवार की छवि खराब हो। यह परिवार की छवि को खराब करने के लिए है। वकील प्रभा शंकर मिश्रा और ऋषभ राज ने पत्रकारों को बताया कि मृदुल कपिल द्वारा 'मैं कानपुर वाला' किताब लिखी जा रही है और इस किताब पर आधारित एक फिल्म का निर्माण हो रहा है।
Published: undefined
वकीलों ने कहा कि फिल्म 'हनक' की शूटिंग विभिन्न जगहों पर की जा रही है। वकीलों ने कहा कि किताब के साथ-साथ बायोपिक भी संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है जो निजता के अधिकार की रक्षा करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में कहा गया है कि कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अलावा किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।
Published: undefined
वकीलों ने कहा, "किताब लिखने या फिल्म बनाने से पहले ऋचा दुबे और परिवार के अन्य सदस्यों से कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। परिवार को इस बारे में तभी पता चला जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। फिल्म को मोहन नगर द्वारा बनाया जा रहा है और मध्य प्रदेश में फिल्माया जा रहा है।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined