उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली एमबीए की छात्रा से कथित गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मेरठ के महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जांच के दौरान यह पाया गया कि लड़की अपने सहपाठी के साथ खुद गई थी, दोनों बालिग हैं। बाइक से गिरने के बाद छात्रा घायल हो गई, मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। यह अपहरण या सामूहिक बलात्कार का मामला नहीं है।”
Published: 15 Feb 2020, 9:43 AM IST
हापुड़ के रहने वाली एमबीए की छात्रा से अपहरण कर गैंगरेप का चार लोगों पर आरोप लगा था। छात्रा के पिता ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। छात्रा को बरादम करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
Published: 15 Feb 2020, 9:43 AM IST
यह घटना गुरुवार की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम छात्रा मेरठ से घर के लिए निकली थी। लेकिन छात्रा अपने घर नहीं पहुंची। इसके बाद पिजनों ने छात्रा से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा से संपर्क नहीं हो पाया। छात्रा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Published: 15 Feb 2020, 9:43 AM IST
परिजनों द्वार शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसे घायल अवस्था में बुलंदशहर के स्याना से बरामद कर लिया। पुलिस छात्रा को इलाज के लिए मेरठ अस्पताल में भेज दिया था।
Published: 15 Feb 2020, 9:43 AM IST
पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। कॉल डिटेल के आधार पर छात्रा को स्याना थाना क्षेत्र के चांदपुर से बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा था कि परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Published: 15 Feb 2020, 9:43 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Feb 2020, 9:43 AM IST