अपराध

उत्तर प्रदेशः कैराना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट, चार लोगों की मौत, दर्जन भर लोग घायल

धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए। अभी भी मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

फोटोः ANI
फोटोः ANI 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट होने से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इस धमाके में करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि जहां पर विस्फोट हुआ है, वह अचार की फैक्ट्री थी। ऐसे में आशंका है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।

Published: undefined

मिली जानकारी के अनुसार कैराना के रजवाहे के पास स्थित फैक्ट्री में शाम करीब पौने पांच बजे भयंकर विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए। अभी भी मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Published: undefined

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फैक्ट्री में कई लोग काम करते थे, लेकिन आज शुक्रवार होने की वजह से कई लोग काम पर नहीं आए थे। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी। कहा जा रहा है कि जहां पर विस्फोट हुआ है, वह अचार की फैक्ट्री थी। ऐसे में आशंका है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे होंगे।

Published: undefined

इससे पहले भी आसपास कई धमाके हो चुके हैं। पिछले साल कांधला में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था। हाल ही में करनाल की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। नगला चौक के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बारूद और कैमिकल मिलाते समय जबरदस्त ब्लास्ट हुआ था। विस्फोट इतना जोरदार था कि पैकिंग यूनिट की छत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। इस दौरान मिक्सिंग यूनिट में काम कर रहा एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया