अपराध

अतीक-अशरफ हत्याकांड में डॉक्टरों ने किया नया खुलासा! दोनों को लगी थी 13 गोलियां, लेकिन...

अतीक अहमद और अशरफ की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने नया खुलासा किया है। डॉक्टरों के मुताबिक, अतीक अहमद और अशरफ को कुल 13 गोलियां लगी थीं। लेकिन दोनों के लिए सिर और माथे पर लगी पहली गोली ही मौत का सबब बनी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में सरेआम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या की जांच जारी है। हत्याकांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त हैं। इस केस से जुड़े कई पहलू अभी भी अनसुलझे हैं। हत्याकांड से जुड़ी नई-नई बातें हर दिन सामने आती रहती हैं। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शवों का पोस्टमार्टम करने वालों डॉक्टरों ने नया खुलासा किया है।

Published: 03 May 2023, 10:33 AM IST

डॉक्टरों ने क्या खुलासा किया है?

अतीक अहमद और अशरफ की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने नया खुलासा किया है। डॉक्टरों के मुताबिक, अतीक अहमद और अशरफ को कुल 13 गोलियां लगी थीं। लेकिन दोनों के लिए सिर और माथे पर लगी पहली गोली ही मौत का सबब बनी थी। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, अतीक-अशरफ अहमद को लगी कुल 13 गोलियों में से अतीक को 8 गोलियां और अशरफ को पांच गोलियां लगी थीं। खबरों के मुताबिक, हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी की टीम शूटरों का बयान दर्ज कर चुकी है। अब घटना से संबंधित अन्य लोगों का बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पोस्टमार्टम करने वाले चार डॉक्टरों का भी बयान दर्ज किया गया है, जिससे यह बातें निकलकर सामने आई है।

उधर एसआईटी ने घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे दो अन्य पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया है। एसआईटी को बैलिस्टिक रिपोर्ट का इंतजार है। एसआईटी बयान दर्ज करने के साथ-साथ वैज्ञानिक साक्ष्यों के सहारे जांच को आगे बढ़ा रही है। खबरों के अनुसार, सीन रीक्रिएशन की फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। अब बैलिस्टिक और अन्य जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

Published: 03 May 2023, 10:33 AM IST

15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को देर रात कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास मीडिया कर्मी बनकर आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था। अतीक और अशरफ की हत्या करने वालों की पहचान लवलेश तिवारी, शनि और अरुण मौर्य के रूप में हुई थी।

Published: 03 May 2023, 10:33 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 May 2023, 10:33 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया