उत्तर प्रदेश के अमेठी के रेवरापुर गांव में शुक्रवार को होली मनाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और अन्य छह घायल हो गए। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय अखंड प्रताप सिंह और 55 वर्षीय शिवराम पासी के रूप में हुई है।
Published: undefined
झड़प के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक दिनेश गांव पहुंचे। अमेठी के डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अमेठी के बाबूपुर गांव में होली के रंग लगाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गयी और 5-6 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।
Published: undefined
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, घटना जामो थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। जामो थाना के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) धीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अखंड प्रताप सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि रही थी। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined