अपराध

उत्तर प्रदेश: प्रिंसिपल पर सरेआम गोलियां बरसाने वाला 12वीं का छात्र पकड़ा गया, पूछताछ में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रिंसिपल को बिसवा सीएससी फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सदरपुर थाना इलाके में प्रिंसिपल पर गोलियां बरसाने वाले छात्रा को पुलिस ने पकड़ लिया है। शनिवार को वारदात को अंजाम देने के बाद से 12वीं क्लास में पढ़ने वाला आरोपी छात्र फरार था। पुलिस आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर छात्र के पास यह अवैध हथियार कहां से आया।

Published: undefined

यह मामला जहांगीराबाद कस्बे में आदर्श रामस्वरूप विद्यालय इंटर कॉलेज का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इंटर क्लास के छात्र रेवान निवासी गुरविंदर सिंह और रोहित मौर्य के बीच सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। इसका बीचबचाव प्रधानाचार्य ने किया था। मामला शांत हो गया था।

अगले ही दिन यानी शनिवार को सुबह करीब 7 बजे प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा विद्यालय के बाहर बन रही दुकानों की देखरेख कर रहे थे। इस दौरान गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचा और अपने बस्ते से अवैध हथियार निकाला और प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा के ऊपर फायरिंग कर दी। पहली गोली उनको छूते हुए निकल गई। इसके बाद वे विद्यालय की ओर भागे तो गुरविंदर ने दूसरी गोली उनके सिर पर मारी और तीसरी गोली उनके पेट पर मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया।

Published: undefined

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रिंसिपल को बिसवा सीएससी फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। अब पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined