बरेली शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में बिना मास्क प्रवेश की कोशिश करने वाले ग्राहक को गार्ड ने पैर में गोली मार दी। वह ख़ून से लथपथ होकर बैंक के फर्श पर ही गिर पड़े। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है और उसकी बंदूक ज़ब्त कर ली है।
Published: 25 Jun 2021, 5:07 PM IST
बरेली की नॉर्थ रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार का बैंक ऑफ बड़ौदा की जंक्शन रोड ब्रांच में एकाउंट है। वह सुबह लगभग 11 बजे अपनी पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे थे। राजेश की पत्नी प्रियंका का कहना है कि मास्क न होने की वजह से गार्ड ने राजेश को लौटा दिया। जब वो मास्क लगाकर दोबारा बैंक पहुंचे तो गार्ड ने कह दिया कि अब लंच टाइम हो गया है, बाद में आना। बक़ौल प्रियंका, गार्ड ने राजेश से बदतमीज़ी की और उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस पर दोनों में नोकझोंक हो गई। इसी बीच गार्ड ने राजेश के पैर में गोली मार दी। प्रियंका का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद बैंक वालों ने न तो पुलिस को जानकारी दी और न ही एम्बुलेंस को फोन किया। एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने कहा है कि गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गार्ड का नाम केशव कुमार है और वह बरेली के सुभाषनगर इलाके का रहने वाला है। ब्रांच मैनेजर गीता भूषण ने इस मामले में फिलहाल इतना ही कहा है वो अपने ऑफिस में थीं, उन्हें पता नहीं है गोली क्यों और कैसे चली।
Published: 25 Jun 2021, 5:07 PM IST
इस बीच बरेली शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें ख़ून से लथपथ राजेश बैंक के फर्श पर पड़े हैं और उनकी पत्नी उनके पास ही बैठी हैं। वीडियो में गार्ड भी नज़र आ रहा है। शुरुआती बयान में गार्ड ने कहा है कि उसकी दोनाली बंदूक लोड थी, वो खुद ही चल गई, उसने गोली नहीं मारी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ख़बर लिखी जाने तक राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
Published: 25 Jun 2021, 5:07 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Jun 2021, 5:07 PM IST