अपराध

UP: बरेली में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या करने वाला ‘साइको किलर’ गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

गौरतलब हो कि बरेली के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र के करीब 25 किलोमीटर के दायरे में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है। सारी हत्यों का पैटर्न एक ही जैसा रहा। हालांकि हत्यारे ने 6 हत्याओं में ही शामिल होना कबूला है।

पुलिस द्वारा हत्यारे कुलदीप की जारी स्केच
पुलिस द्वारा हत्यारे कुलदीप की जारी स्केच 

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या करने वाले एक ‘साइको किलर’ को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने छह महिलाओं की हत्या करने के अपने गुनाह को भी कबूल लिया।

Published: undefined

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने तीन दिन पहले ही तीन स्केच जारी किए थे और उससे मिलते-जुलते एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।

Published: undefined

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलदीप (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना और पूर्व में तैयार किए गए स्केच और उपलब्ध वीडियो की सहायता से आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार किया गया।

आर्य ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में छह घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूल लिया है। हत्यारे ने पुलिस को बताया कि पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीवित रहते दूसरी महिला से शादी कर ली थी। बकौल कुलदीप- सौतेली मां के कहने पर पिता बाबूराम, मेरी सगी मां के साथ मारपीट करते थे। मुझे और मेरी बहनों को भी पीटते थे। पिता की इन्हीं जुल्म-ज्यादती और परेशानियों के चलते सगी मां और दोनों बहनों की मौत हो गई। शादी हुई थी पत्नी छोड़कर चली गई। जिसके बाद उसे महिलाओं से नफरत हो गई। 

Published: undefined

उन्होंने बताया कि जिले के मुख्यतः शाही एवं शीशगढ़ थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 से 2024 में निरंतर सुनसान स्थानों पर अधेड़ उम्र की छह महिलाओं की गला घोटकर हत्या किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं।

अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में शाही एवं शीशगढ़ थानों में हत्या के मुकदमे दर्ज किए गये हैं।

Published: undefined

गौरतलब हो कि बरेली के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र के करीब 25 किलोमीटर के दायरे में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है। सारी हत्यों का पैटर्न एक ही जैसा रहा। हालांकि हत्यारे ने सिर्फ 6 हत्याओं में शामिल होना कबूला है। इस घटना के बाबत पुलिस ने स्केच जारी किए थे। स्केच जारी करने के 48 घंटे के अंदर साइको किलर की गिरफ़्तारी हुई है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined