अपराध

UP: यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाना सीखा और लगे छापने, पर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी शालू ने यूटयूब से नकली नोट बनाने की कला सीखी। भाई विजय का साथी साहिल से जान पहचान बढ़ गई तो उससे नकली नोट छापने की योजना के बारे में बताया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ग्रेटर नोएडा में सुरजपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 6 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने नकली नोट छापने का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजे की तस्करी से भी जुड़े थे। इनके कब्जे से 300 ग्राम गांजा और गांजा बेचकर प्राप्त किए गए 10,490 रुपए और चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हे जेल भेज दिया है। दरअसल, सूरजपुर कोतवाली पुलिस को बीट पुलिसिंग तथा लोकल इंटेलीजेंस से गोपनीय जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में नकली नोट छापने तथा सप्लाई करने का गोरखधंधा चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू (27) निवासी जौनपुर और शालू (19) निवासी कानपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में सूरजपुर कस्बे में ही रह रहे थे।

Published: undefined

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आरोपी साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू और शालू शातिर किस्म का अपराधी है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। दूसरे आरोपी शालू का भाई विजय तथा साहिल एक साथ जेल में बंद थे। जेल में ही विजय और साहिल की दोस्ती हो गयी और एक दूसरे के घर आना जाना हो गया। इस दौरान शालू की साहिल से मुलाकात हुई थी।

Published: undefined

शालू ने साहिल से नकली नोट छापने और बाजार में चलाने की योजना बनाई। शालू भी शराब बनाने के आरोप में जेल जा चुका था। शालू कानपुर से आकर अपनी माता और भाई के पास ग्राम देवला में तथा साहिल किराये का कमरा लेकर कस्बा सूरजपुर में रहने लगा। शालू और साहिल ने मिलकर अमेजन से 13,500 का कलर प्रिंटर, प्रिंटर में प्रयुक्त स्याही तथा नकली नोट छापने के लिए पेपर खरीदे। दोनों आरोपी मिलकर नकली नोट छापने लगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी अधिकांशत: सौ सौ रुपए के नोट छापते थे। इन नोटों को बाजार में सामान खरीदने में चलाते थे। इन नोटों को बाजार में चलाना आसान होता था। इसके अतिरिक्त छुट्टे रूपयों के रूप में भी इन नकली नोटों को आरोपी बाजार में चलाते थे।

Published: undefined

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी शालू ने यूटयूब से नकली नोट बनाने की कला सीखी। भाई विजय का साथी साहिल से जान पहचान बढ़ गई तो उससे नकली नोट छापने की योजना के बारे में बताया। साहिल भी शालू की इस योजना में शामिल होने के लिए तैयार हो गया। पुलिस ने बताया कि शालू और साहिल अपने साथी मोनू निवासी सूरजपुर के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे थे। उन्होंने हाल ही में सूरजपुर कोर्ट के पास से एक बाइक चोरी की थी। आरोपी शालू पूर्व में नकली शराब बनाने के अपराध में तथा साहिल गांजा तस्करी आदि में जेल जा चुका है। इनके साथी मोनू के खिलाफ कई थानों में लूट,चोरी, गांजा और अवैध शराब तस्करी से सम्बंधित मामले दर्ज हैं। वर्तमान में मोनू जेल में निरुद्ध है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया