अपराध

यूपी: फर्रुखाबाद में दलित युवक की पुलिस की कथित पिटाई से मौत, प्रशासन के रुख से परिजनों में निराशा!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दलित युवक की पुलिस की पिटाई से हुई कथित मौत वाले मामले में परिवार में घोर निराशा पनप रही है। परिवार के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।

फोटो: आस मोहम्मद कैफ
फोटो: आस मोहम्मद कैफ 

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दलित युवक की पुलिस की पिटाई से हुई कथित मौत वाले मामले में परिवार में घोर निराशा पनप रही है। परिवार के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि विपक्ष के नेतागणों ने भी उनसे मिलकर उनकी सुध नही ली हैं और उन्हें मुश्किल में अकेला छोड़ दिया है। कायमगंज के समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर ने इसे घोर अन्याय पूर्ण बताया है। सर्वेश अम्बेडकर का कहना है कि पुलिस पिटाई से दलित युवक की मृत्यु होने के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया था और वो परिजनों से मिलने तक नहीं जा पाए थे। मृर्तक की मौत के बाद पुलिस ने पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज कर लिया था मगर अब तक परिजनों को कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया है।

Published: undefined

फोटो: आस मोहम्मद कैफ

फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा में यह घटना 24 की रात की बताई जा रही है। मृतक 35 वर्षीय गौतम के परिजनों का आरोप है कि मेरापुर चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी इस रात उनके घर पर आएं और जबरन गौतम को अपने साथ ले गए फिर एक खेत में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस पर जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवाने का भी आरोप लगाया था । मृतक गौतम की पत्नी की तहरीर पर मेरापुर थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा, अचरा चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य, सिपाही निखिल, सचिन व छह अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया।

Published: undefined

फोटो: आस मोहम्मद कैफ

फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र में ब्रह्मपुरी गांव की रहने वाली मंजू देवी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक 24 जून की रात लगभग 12 बजें घर के दरवाज़े की किसी ने कुंडी बजाईं तो पति गौतम ने दरवाजा खोले। दरवाजे खुलते ही थानाध्यक्ष,चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य अपने सिपाहियों के साथ कमरे में घुस गए और गौतम को पकड़ लिया और उसे पीटने लगे। उसी समय गौतम की मां लौंगश्री और भाई बॉबी जाग गए और गौतम को छोड़ने की फरियाद करने लगें। लेकिन पुलिस गौतम को पीटते हुए गांव के बाहर ले जाने लगी, गौतम की पत्नी मंजू देवी और उसकी मां एवं भाई ने पीछे जाकर पुलिस से कई बार गौतम को छोड़ने की फरियाद की। इसके बावजूद पुलिस वाले गौतम को पकड़कर गांव के किनारे मंदिर के सामने खेत में ले गए, वही गौतम को पीट पीट कर मार डाला पुलिसकर्मियों ने तब तक गौतम को नहीं छोड़ा जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो गई।

Published: undefined

मृतक गौतम की पत्नी मंजू देवी ने मेरापुर थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा, अचरा चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य, सिपाही निखिल, सचिन और छह अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दी।‌ पहले तो तहरीर देने के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। परिजनों ने मांग रखी कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज किया जाएगा तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।‌ कायमगंज सीओ सोहराब आलम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गौतम की पिटाई से मौत होने का मामला सामने नहीं आया है। विसरा रिपोर्ट भी ऐसा नहीं कहती है। गांव में पुलिस अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत पर पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है और पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच में दोषी पाए जाने के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है।

Published: undefined

शनिवार शाम को फर्रुखाबाद पुलिस ने चार नामजद समेत 10 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया था । वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक गौतम के परिजनों ने अगले दिन रविवार को अंतिम संस्कार करने की बात कही।‌ लेकिन मृतक के भाई ऊदल ने पुलिस पर रात में ही जबरदस्ती अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ऊदल के अनुसार हिंदू रीति रिवाज में रात के समय अंतिम संस्कार नहीं किया जाता, ऐसे में अंतिम संस्कार करने के लिए मना किया था लेकिन पुलिस नहीं मानी और रात में ही दबाव बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया। ऊदल का कहना है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया है और नेता भी उनकी सुध नही ले रहे हैं।

Published: undefined

पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर कहते हैं कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पुलिस प्रशासन मामले में कार्रवाई की बजाय उसे दबाने में अधिक रुचि दिखा रहा है। पुलिस को यह बताना चाहिए कि वो बिना वारंट के गांव में दबिश देने क्यों पहुंचे थे ! अगर वो अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर पहुंचे तो यह बताएं तो उन्हें यह सूचना कैसे मिली ! घटना को जिस प्रकार दबाने के प्रयास हुए वो न्याय देने की नीयत पर संदेह पैदा करते हैं। परिवार अत्यंत ही गरीब है अब तक उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है। मैं उनसे मिलने जाना चाहता था मगर मुझे घर मे नजरबंद कर दिया गया।

Published: undefined

जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवाने के आरोप पर पुलिस का कहना है कि परिजनों ने खुद ही अंतिम संस्कार किया है, सीओ कायमगंज सोहराब आलम का कहना है कि पुलिस के ऊपर जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवाने का आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। मृतक गौतम के शरीर पर ख़रोंच और चोटों के निशान मिले हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो चोटें आईं हैं वो मारपीट कर हत्या करें जाने का आरोपों का समर्थन नहीं करती है। पुलिस के अनुसार गौतम की मौत का कारण अभी स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया