दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी में एक दिन पहले हुई हत्या और आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जांच में पता चला है कि अनुज ने हत्या के करीब 12 मिनट पहले यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को एक मेल के जरिए यह बताया था कि वह ऐसी घटना करने जा रहा है। साथ ही साथ उसने अपना वीडियो भी उस मेल में अटैच कर सभी को भेज दिया था, लेकिन बावजूद उसके यूनिवर्सिटी के तरफ से किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।
Published: undefined
इसके बाद अनुज ने यूनिवर्सिटी कैंपस में स्नेहा को तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद अनुज वापस हॉस्टल पहुंचा और अपने कमरे में ना जाकर दूसरे कमरे में पहुंचकर उसने खुद को गोली मार ली। लड़की के परिजन भी शिव नादर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और साथ-साथ पूछ रहे हैं कि पिस्टल लेकर अनुज अंदर कैसे घूम रहा था।
Published: undefined
इस मामले में मिली बेहद अहम जानकारी के मुताबिक लड़के ने खुद को गोली 328 नंबर कमरे में मारी। जबकि उसका कमरा नंबर 108 है। जो फर्स्ट फ्लोर पर है। उसने सभी को मेल भेजने के करीब 12 मिनट बाद लड़की की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। अनुज ने वारदात से पहले ही रिकॉर्ड किया 23 मिनट का अंतिम मैसेज, उसने शिव नादर यूनिवर्सिटी के 12 ऑफिस बीयर्स को भेजा था मैसेज।
Published: undefined
अनुज ने अपने वीडियो में अपने पारिवारिक बातों को बताते हुए ये बताया था कि उसकी बड़ी बहन की शादी हुई, अच्छी लाइफ चल रही थी। एक बच्चा भी था, लेकिन उसके जीजा ने बहन को जिंदा जला दिया। उसके एक चाचा की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई, उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई, वो किसी और के साथ रहना चाहती थी। उनकी पत्नी दोनों बच्चों को भी लेकर चली गई। बच्चे चाचा से बात तक नहीं करते थे और हार्ट अटैक की वजह से उनकी भी मौत हो गई। उसने बताया है कि वो दोनों लोग मेरे बेहद करीब रहे। घटना के बाद मेंटल ट्रॉमा में रहा मैं, काफी सदमे में रहा।
Published: undefined
उसने वीडियो में बताया की स्नेहा चाचा वाले केस से पहले मेरी जिंदगी में आ गई थी। स्नेहा ने ऐसा दिखाया कि वो बहुत अच्छी लड़की है। अनुज ने अपने वीडियो में और बहुत सारी बातों का खुलासा किया और फिर इस घटना को अंजाम दिया। इस बाबत शिव नादर यूनिवर्सिटी को मेल भेजा गया है और उनसे पूछा गया है कि वह इस बारे में जानते थे या नहीं। उनके पक्ष को जानने के लिए मेल के जरिए उन्हें कुछ सवाल भी भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई भी जवाब नहीं मिला है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined