दिल्ली पुलिस ने आदर्श नगर इलाके में एक महिला की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने महिला से चेन छीनने की कोशिश की थी और इस दौरान महिला को चाकुओं से घायल कर दिया था। बाद में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार और स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी फरदीन (19) और अकीबुल (22) के रूप में हुई है।
Published: undefined
यह घटना शनिवार को करीब साढ़े नौ बजे उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर में तब घटी जब महिला अपनी मां के साथ साप्ताहिक बाजार से अपने घर लौट रही थी। महिला की गोद में दो साल का उसका बच्चा भी था। उसी समय दो लड़के स्कूटी पर आए और उसकी चेन छीनने का प्रयास किया।
Published: undefined
डीसीपी नॉर्थवेस्ट ऊषा रंगनानी ने कहा, जब उसने आरोपी का विरोध करने की कोशिश की, तो दोनों लड़कों ने उसे चाकू मार दिया और मौके से भाग गए। यह पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
Published: undefined
तकनीकी निगरानी के साथ-साथ स्थानीय खुफिया टीमों ने वारदात में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया। स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाने के लिए कई टीमें तैनात की गई। जिसके बाद संदिग्धों की पहचान की गई और विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए, जिसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined