अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को बुधवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही फोन करने वाले ने उनके घर एंटीलिया और रिलायंस समर्थित दक्षिण मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी उड़ाने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
Published: undefined
रिलायंस इंडिया लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर 12.75 बजे और फिर शाम 5.04 बजे सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कॉल सेंटर पर एक कॉल आया जिसमें अस्पताल की इमारत को उड़ाने की धमकी देने के साथ ही फोन करने वाले ने मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की जान लेने की धमकी दी। इतना ही नहीं फोन करने वाले ने अंबानी परिवार के घर एंटीलिया को भी उड़ाने की धमकी दी।
Published: undefined
रिलायंस के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि अंबानी परिवार के सदस्यों को जान से मारने की कई बार धमकियां दी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और हम पुलिस को उनकी जांच में सभी आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी गई है।
Published: undefined
खास बात यह है कि अंबानी परिवार को धमकी मिलने की यह घटना केंद्र सरकार द्वारा अंबानी की सुरक्षा को जेड से बढ़ाकर जेड प्लस करने के 5 दिन बाद सामने आई है। जबकि उनकी पत्नी को पहले से ही वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। ऐसे में परिवार को लगातार धमकियां मिलने से कई सवाल खड़े होते हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले 50 दिनों में यह दूसरी बार है जब अंबानी परिवार और अस्पताल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इससे पहले 15 अगस्त को अस्पताल को इसी तरह की धमकियों के साथ 8 कॉल आए थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया था। फिर आज धमकी मिलने के बाद अस्पताल और परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined