मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शराब कांड में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। मुरैना के पुलिस अधीक्षक एस के पांडे ने बताया कि मुकेश किरार को चेन्नई से रविवार की रात को गिरफ्तार किया गया था, उसे मुरैना लाया जा रहा है। वहीं इस कांड के अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published: undefined
बता दें कि पिछले दिनों मुरैना जिले के दो गांव में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोगों की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है। इस घटना को लेकर घिरी प्रदेश की शिवराज सरकार ने मुरैना के तत्कालीन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला करते हुए आबकारी अधिकारी और थाना प्रभारी सहित कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
Published: undefined
इस कांड के बाद जागे प्रशासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिन पहले शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश का घर जमींदोज कर दिया था। इसकी पुष्टि जौरा एसडीएम नीरज शर्मा ने करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी के छेरा गांव स्थित घर को गिरा दिया गया है। उस पर यह कार्रवाई मामले में नोटिस का जवाब नहीं देने पर की गई है।
Published: undefined
वहीं इस मामले पर चौतरफा घिरी मध्य प्रदेश सरकार ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा के नेतृत्व में विशेष जांच दल को मुरैना भेजा था। वह दल अपनी जांच कर वहां से लौट चुका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined