उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल पुलिस क्षेत्र के नगला अंतरम गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैलगई है। एक पिता और बेटे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रिपल मर्डर के पीछे दो संबंधित परिवारों के बीच जमीनी विवाद और वर्षों से चली आ रही दुश्मनी बताई जा रही है।
आरोपी की पहचान 28 वर्षीय राहुल यादव के रूप में हुई है, जिसने देसी बंदूक से परिवार के चार सदस्यों पर गोली चला दी। उनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।
Published: undefined
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया, शिकायत में नामित आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है और मामला दर्ज किया जा रहा है। इसमें शामिल आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की गई है। एसपी ने कहा कि दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद था।
एसपी के मुताबिक, मुख्य आरोपी राहुल यादव (28) ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से सोमवार को 80 वर्षीय रामेश्वर यादव के परिवार पर हमला किया। रामेश्वर यादव, उनके 52 वर्षीय बेटे कायम सिंह यादव और 30 वर्षीय ममता यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरोजिनी यादव को भी गोली मारी गई और वह हमले में घायल हो गईं। उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined