पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में उनके पिता बलकौर सिंह ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें कहा है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां मिल रही थीं। इसके बावजूद आप की भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ले ली थी, जिस पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
Published: undefined
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार धमकियां दी थीं। लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उन्होंने बुलेटप्रूफ कार खरीदी थी। लेकिन रविवार को सिद्धू जब अपने दो दोस्तों के साथ निकले तो बुलेटप्रूफ कार और गनमैन दोनों उनके साथ नहीं थे। वे एसयूवी थार ले कर गए थे।
Published: undefined
बलकौर सिंह ने कहा कि वह दूसरी गाड़ी से उसके पीछे गए थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि एक कोरोला गाड़ी मूसेवाला का पीछा कर रही थी। उन्होंने बताया कि जब मूसेवाला जवाहरके गांव के पास पहुंचे, तो वहां पहले से खड़ी सफेद रंग की बोलेरो उनका इंतजार कर रही थी। उसमें चार युवक सवार थे।
पिता ने बताया कि अचानक उन्होंने मूसेवाला पर गोलीबारी शुरु कर दी। गोलीबारी के चंद मिनटों बाद बोलेरो और कोरोला सवार मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वह वहां पहुंचे और अपने बेटे के साथ-साथ उसके दोनों दोस्तों को मनसा सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचा नहीं सके।
Published: undefined
29 वर्षीय गायक के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र में मांग की है कि उनके बेटे की हत्या की जांच या तो उच्च न्यायालय के किसी सिटिंग जज द्वारा हो या फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जाए। उनकी इस मांग पर सीएम भगवंत मान ने आज हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हत्याकांड की जांच कराने का आदेश दिया है। पंजाब पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined