अपराध

राजस्थान में सीरियल ब्लास्ट की साजिश नाकाम, 12 किलो विस्फोटक बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों आरोपियों के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका को देखते हुए एनआईए और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी इस मामले पर नजर रख रही है। अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके स्लीपर सेल का हिस्सा होने की संभावना है।

प्रतीकात्मक फोटोः IANS
प्रतीकात्मक फोटोः IANS 

राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा शहर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 12 किलोग्राम विस्फोटक और बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री जब्त की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जयपुर में एक सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची गई थी और गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को विस्फोटक अपने समूह के अन्य सदस्यों को सौंपना था।

Published: undefined

राजस्थान के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति- जुबैर, अल्तमस और सैफुल, अल सूफा संगठन से जुड़े हैं जो मध्य प्रदेश में रतलाम और देवास के पास से ऑपरेट होता है। उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे मध्य प्रदेश की नंबर प्लेट वाली बोलेरो कार में जा रहे थे। कहा जा रहा है कि वे रतलाम (मध्य प्रदेश) से विस्फोटक सामग्री लेकर जयपुर जा रहे थे।

Published: undefined

इस संबंध में निम्बाहेड़ा के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में टोंक और चित्तौड़गढ़ से तीन और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि जयपुर में एक सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची गई थी और गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को विस्फोटक अपने समूह के अन्य सदस्यों को सौंपना था।

Published: undefined

इस जांच के आधार पर राजस्थान और मध्य प्रदेश से पांच अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों को संदेह है कि संभवत: तीन स्थानों पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की योजना थी। इस बीच, मध्य प्रदेश के रतलाम में एटीएस टीम ने कथित तौर पर 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Published: undefined

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी इस मामले पर नजर रख रही है। अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके स्लीपर सेल का हिस्सा होने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया