राजधानी दिल्ली स्थित देश के सबसे प्रमुख अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स के हैकिंग हमले का शिकार होने के बाद राजधानी का एक और शीर्ष अस्पताल, अस्पताल भी इसकी चपेट में आ गया है। हालांकि, सफदरजंग अस्पताल पर हैकिंग का हमला उतना गंभीर नहीं है जितना गंभीर एम्स-दिल्ली पर हुआ था।
Published: undefined
सफदरजंग में डेटा लीक होने की भी संभावना कम है क्योंकि अस्पताल का अधिकांश काम मैनुअल मोड पर चलता है। इस बारे में जानकारी देते हुए सफदरजंग अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.एल. शेरवाल ने कहा कि हैकिंग का हमला उच्च स्तर का नहीं है और अस्पताल के सर्वर का कुछ हिस्सा ही प्रभावित हुआ है।
Published: undefined
डॉ शेरवाल ने कहा कि हैकर्स ने कुछ दिन पहले अस्पताल प्रणाली को प्रभावित किया था और सर्वर एक दिन के लिए डाउन हो गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन के साथ एनआईसी की टीम ने समस्या को ठीक कर दिया है और अस्पताल का काम अब ठीक से चल रहा है और सभी डेटा पूरी तरह सुरक्षित है।
Published: undefined
सफदरजंग अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल पर साइबर हमला एम्स दिल्ली पर हुए रैनसमवेयर हमले जैसा नहीं है। उन्होंने बताया कि हमले के बाद एक दिन अस्पताल का सर्वर डाउन रहा और बाद में इसे ठीक कर लिया गया। वहीं एम्स पर हुए हमले के बाद करीब आठ दिन तक एम्स का सर्वर ठप रहा और इस दौरान काफी परेशानी हुई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined