दीवाली से एक दिन पहले 12 नवंबर को शाम करीब 5 बजे एटीएम में पैसे डालन के लिए एक कैश वैन पालघर जिले के बोलिंगे गांव पहुंची। वैन को यहां कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम में पैसे डालने थे। एटीएम के पास पहुंचकर ड्राइवर ने मैनेजर, लोडर और बंदूक वाले बॉडीगार्ड को कैश बॉक्स उतारने को कहा। जैसे ही सब वैन से उतरे, ड्राइवर यह कहकर गाड़ी लेकर चल दिया कि पार्किंग में लगाकर आता है। उस समय वैन में 4 करोड़ 30 लाख रुपए थे।
राइडर बिजनेस कंपनी की यह वैन जब वापस नहीं आई तो मैनेजर ने ड्राइवर को फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Published: undefined
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की। आखिरकार करीब एक सप्ताह बाद यह कैश वैन बरामद हुई। इसके साथ तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। मीरा-भयंदर-वसाई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से 4.22 करोड़ रुपये भी बरामद हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined