उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश और दारोगा घायल हो गए। घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल में ले जाया गया।
बसंत विहार इलाके में सोसाइटी में लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा। बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस ने जंगलों में कांबिंग की। इस दौरान पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की।
Published: undefined
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक दारोगा और एक बदमाश घायल हो गया, जिनको तत्काल कोरोनेशन हॉस्पिटल ले जाया गया।
मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश फरार हो गया था, जिसकी तलाश में संयुक्त अभियान चलाया गया और पुलिस कांबिंग में दूसरा बदमाश हिरासत में लिया गया। वहीं पुलिस टीम बदमाश को पूछताछ के लिए लेकर रवाना हुई। एसएसपी अजय सिंह घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। बदमाश से लगातार पूछताछ जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined