अपराध

दिल्ली के गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप पर गोलीबारी में एक कर्मचारी घायल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेट्रोप पंप पर ‘सुपरवाइजर’ के तौर पर काम करने वाला अंशुल राठी पेट में छर्रे लगने के कारण घायल हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में गोलीबारी की एक घटना में एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों में से एक ने पेट्रोल पंप के कार्यालय की ओर गोलियां चला दीं।

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर की तस्वीर कैद हो गयी।

Published: undefined

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेट्रोप पंप पर ‘सुपरवाइजर’ के तौर पर काम करने वाला अंशुल राठी पेट में छर्रे लगने के कारण घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि उसे जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच से पता चला कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग पेट्रोप पंप पर आए और उनमें से एक ने बाहर से कार्यालय के केबिन पर 16 गोलियां चलायीं और फिर एक मोटरसाइकिल पर सवार लोग गोकुलपुरी तथा दूसरी पर सवार लोग लोनी गोल चक्कर की ओर भाग गए।’’

उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी की कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी के कारण यह घटना हुई। मामले की जांच की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined