अपराध

गाजियाबाद गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने टीम का किया गठन, परिवार से करेगी मुलाकात

पीड़िता जब गाजियाबाद में अपने भाई के घर से दिल्ली लौट रही थी, तभी उसे अगवा कर पांच लोगों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी पीड़िता के जानने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पांच में से चार आरोपियों को पकड़ लिया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

दिल्ली से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भाई के घर जन्मदिन पार्टी मनाने आई 38 वर्षीय महिला के साथ पांच लोगों द्वारा गैंगरेप किये जाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है, जो परिवार से जाकर मुलाकात करेगी और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी।

Published: undefined

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही महिला आयोग ने पीड़िता के बेहतर इलाज की भी मांग की है।

Published: undefined

बता दें कि पीड़िता जब गाजियाबाद में अपने भाई के घर से दिल्ली लौट रही थी, तभी महिला को अगवा कर पांच लोगों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार, सभी आरोपित पीड़िता के जानने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इसी दिशा में जांच शुरू कर पांच में से चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Published: undefined

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला का पति से विवाद चल रहा है, वह 12 साल से पति से अलग रह रही है। उसका भाई गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में रहता है। पुलिस ने पांच में से चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जबकि पांचवें आरोपित की तलाश जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined