हरियाणा के इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। बता दें कि नफे सिंह राठी की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से हरियाणा की राजनीति में बवाल मच गया है। विपक्ष ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। जिसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने भी मामले की जांच सीबीआई को दिए जाने का आश्वासन दिया था। अब यह मामला सीबीआई को सौंप दी गई है। डीसी शक्ति सिंह और एसपी अर्पित जैन ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। एसपी अर्पित जैन ने भी इस मामले में अभी तक किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है।
Published: undefined
हरियाणा पुलिस के मुताबिक शक के आधार पर फिलहाल लोगों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को राउंडअप किया गया है। मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। इस घटना से हरियाणा में उबाल है। आईएनएलडी नेता अभय चौटाल और नफे सिंह के परिजनों ने राज्य के पुलिस को जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर 7 दिनों के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
Published: undefined
नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को अब तक कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है। शुरुआती जांच में हत्याकांड में इस्तेमाल कार फरीदाबाद की होने की बात कही जा रही है। कार में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था। कहा जा रहा है कि पुलिस को एक शुटर का सुराग मिला है। बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने राठी और पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी। लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्तों पहले हुए इस हमले को लेकर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। विपक्ष ने बीजेपी शासित राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined