कर्नाटक के मैसूर में मौजूद एक प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक उत्तर प्रदेश की स्टूडेंट से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। वहीं आयोग ने कर्नाटक के डीजीपी को पत्र भी लिखा है। दरअसल सामूहिक दुष्कर्म मामले पर मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को यह घटना शहर के बाहरी इलाके में हुई। पीड़िता अपने मित्र के साथ चामुंडा हिल्स से लौट रही थी।
Published: undefined
सामुहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए एक तरफ कर्नाटक के डीजीपी को पत्र लिखा है तो वहीं यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि सभी आरोपियों की पहचान कर और उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाए।
Published: undefined
आयोग ने पत्र में यह भी लिखा है कि अब तक मामले में सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने कर्नाटक महिला आयोग की चेयरपर्सन से भी इस घटना पर संपर्क किया है।
Published: undefined
दूसरी ओर पुलिस की ओर से कहा गया है कि, जब दोनों ने पैसे नहीं दिए तो 6 लोगों ने छात्रा के साथा दुष्कर्म किया और उसके मित्र के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने इस मामले पर सतर्कता बर्तते हुए मैसूर पुलिस आयुक्त ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीम गठित भी की है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined