पंजाब के अमृतसर जिले में अटारी के पास भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रहा मुठभेड़ अब खत्म हो गया है। पुलिस ने आमने सामने की गोलीबारी में चार गैंगस्टर्स को मार गिराया गया है, जिनमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े दो आरोपी भी ढेर हो गए हैं। इनका नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा बताया जा रहा है। वहीं एनकाउंटर में तीन पुलिस जवानों के साथ ही तीन आम नागरिकों के घायल होने की खबर है।
Published: undefined
पंजाब पुलिस ने भकना कलां गांव में हुए एनकाउंटर के खत्म होने की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में कुल चार बदमाश यहां मारे गए हैं। इसमें शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा भी शामिल है। पुलिस ने अब फायरिंग बंद कर दी है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और उस पुरानी हवेली में छानबीन की जा रही है, जिसमें गैंगस्टर छिपे हुए थे।
Published: undefined
पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अमृतसर के बाहरी इलाके के भकना कलां गांव की एक पुरानी हवेली में दो गैंगस्टर्स छिपे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि पुरानी हवेली में 6-7 शूटर हो सकते हैं, जिसके बाद इलाके को करीब 300 पुलिसवालों ने घेर लिया। उसके बाद गांव सहित पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से थर्रा गया।
Published: undefined
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा यह ऑपरेशन अटारी सीमा के पास भकना गांव में चलाया गया, जहां मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और जगरूप सिंह उर्फ रूपा के छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे मनप्रीत ने रूपा और अन्य लोगों के साथ मिलकर 29 मई को मूसेवाला पर गोली चलाई थी, जिससे गायक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Published: undefined
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख प्रमोद बान ने पिछले महीने मीडिया को बताया था कि जेल में बंद मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया था कि मूसेवाला को मारने की योजना पिछले साल अगस्त में विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए रची गई थी। बान के अनुसार मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद 30 मई को पहली गिरफ्तारी के बाद से अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बान ने कहा था कि शूटर 25 मई को घटनास्थल मूसा गांव के पास मनसा पहुंचे थे। पंजाब पहुंचने पर उन्हें कुछ हथियार मुहैया कराए गए। मूसेवाला को मारने के लिए एके सीरीज की राइफलों का इस्तेमाल किया गया था। कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़, जो बिश्नोई गिरोह का सदस्य है, ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined