राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए सोमवार सरेशाम बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद विजय गोयल का मोबाइल फोन छीन लिया। घटना के समय गोयल कार में थे तभी बाहर से एक बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने चार घंटे बाद बदमाश को पकड़ कर मोबाइल बरामद कर लिया।
Published: undefined
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तरी दिल्ली के दरियागंज निवासी साजन (22) के रूप में हुई है। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने घटना का विवरण देते हुए कहा कि गोयल के साथ मोबाइल छिनैती की यह घटना सोमवार को हुई जब पूर्व सांसद दरियागंज की ओर से ऊपरी सुभाष मार्ग से लाल किले की ओर आ रहे थे।
Published: undefined
डीसीपी कलसी ने कहा कि शाम करीब 6.45 बजे उनकी अर्टिगा कार मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद गेट नंबर-4 के पास पहुंची, तभी एक नीली शर्ट और सफेद टोपी पहने एक लड़का उनके पास आया और उनका मोबाइल फोन- सैमसंग गैलेक्सी-9 उनके हाथ से छीन लिया और भाग गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 356, 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की।
Published: undefined
डीसीपी कलसी ने बताया कि जांच के दौरान, पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और बाद में उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने एक व्यक्ति को 2,200 रुपये में मोबाइल बेचा था, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया। डीसीपी ने बताया कि मोबाइल रात करीब साढ़े दस बजे बरामद किया गया।
पुलिस ने घटना के वक्त स्नैचर द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined