चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब आईआईटी बॉम्बे के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आईआईटी बॉम्बे के एक कैंटीन कर्मचारी को मंगलवार को गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम का कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जोन एक्स के पुलिस उपायुक्त महेश्वर रेड्डी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन पुलिस के पास है, आगे की जांच जारी है और आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Published: undefined
यह घटना रविवार देर रात हुई जब एक छात्रा ने आईआईटी बॉम्बे परिसर के हॉस्टल 10 के बाथरूम के बाहर एक खिड़की पर एक मोबाइल फोन देखा और अधिकारियों को बताया। पवई पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया, जिसके बाद एक टीम वहां पहुंची। जिसके बाद पांच कैंटीन कर्मचारियों से पूछताछ की गई। जिसमें एक 22 साल के कैंटीन कर्मचारी को मुख्य संदिग्ध के रूप में पहचानकर गिरफ्तार किया गया।
Published: undefined
आईआईटी बॉम्बे ने एक बयान जारी कर कहा कि नाइट कैंटीन का एक कर्मचारी छात्रावास के बाथरूम में झांकता हुआ पकड़ा गया। उसने छात्राओं के निजी स्थान का उल्लंघन करने का प्रयास किया, जिसे छात्राओं की सतर्कता की वजह से रंगे हाथों पकड़ा गया और पुलिस को सौंप दिया गया। बयान में कहा गया कि साइबर जांच समेत पूरी जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे को अपराधी से जब्त किए गए फोन से किसी भी फुटेज को शेयर करने की जानकारी नहीं है।
Published: undefined
आईआईटी बॉम्बे ने कहा कि एहतियात के तौर पर नाइट कैंटीन को तुरंत बंद कर दिया गया है और इसे तभी खोला जाएगा जब इसमें महिलाओं का स्टाफ हो। इसके अलावा आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए पाइप लाइनों को बंद कर दिया गया है और आगे छात्रों के साथ चर्चा की जा रही है कि क्या अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जा सकते हैं।
इस बीच पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार आरोपी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिसमें न्यूनतम एक साल से अधिकतम सात साल तक की जेल हो सकती है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में हंगामा होने के कुछ ही दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है, जिससे गर्ल्स हॉस्टलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined