बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों द्वारा 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या किए जाने के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दाखिल किए जाने के बाद विपक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए राज्यपाल से वर्तमान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
Published: undefined
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में अगर शर्म बची है तो उन्हें मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह कांड में माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने वर्तमान सरकार की तुलना 'राक्षस राज' से की।
Published: undefined
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए ट्वीट किया, "हम राज्यपाल से अनुरोध करते है कि मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड में नीतीश सरकार की पूर्ण संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तभी बिहार की माताएं और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी।"
Published: undefined
आरजेडी के नेता तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशना सााधते हुए कहा, "ज्ञानी, ध्यानी और प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी आज फिर बिहार आ रहे हैं लेकिन इस घिनौने कृत्य पर उनकी जुबान नहीं खुलेगी, क्योंकि उनके मित्र नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई मंत्री इस जनबलात्कार कांड में संलिप्त हैं। सीबीआई के अंतरिम निदेशक को इन दुष्कर्मियों को बचाने के लिए ही सजा मिली थी।"
Published: undefined
बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में दिए हलफनामे में कहा है कि जांच के दौरान दर्ज पीड़ितों के बयानों में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी ब्रजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined