मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी युवती द्वारा विवाह करने से मना करने पर पूर्व प्रेमी इतना भड़क गया कि उसने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवती की हालत गंभीर है। युवती पेट्रोल पंप पर सेल्स गर्ल का काम करती है।
Published: undefined
गंज थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के अनुसार युवती के प्रेमी द्वारा विवाह के लिए दबाव बनाया जा रहा था, युवती तैयार नहीं हुई तो उसने इस घटना के कुछ घंटे पहले ही चाकू दिखाया था। युवती की शिकायत पर आरोपी को गंज थाने लाया गया। लेकिन, माफी मांगने और दोबारा गलती न करने का भरोसा दिलाने पर युवती ने राजीनामा कर लिया।
Published: undefined
आदिवासी युवती वर्तमान में बैतूल नगर इलाके में रहती है। आरोपी आर्यन मालवीय सोमवार की रात 11 बजे युवती के घर पहुंचा और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पीड़िता का आरोप है कि युवक विवाह करने के लिए दबाव बना रहा था। सोमवार को युवक रात करीब 11 बजे घर आया और उसने गेट पर पेट्रोल छिड़क दिया। पेट्रोल की महक आने पर युवती ने गेट खोला तभी आरोपी आर्यन मालवीय ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
Published: undefined
गंज थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। युवती का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वह करीब 40 प्रतिशत जल गई है। धारा 307 और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined