मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ है। इस घटना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। दतिया जिले से ही राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विधायक हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव में दो समाज से जुड़े लोगों के बीच विवाद हुआ, मामला गोलीबारी तक पहुंच गई। घटना की वजह पुरानी और मवेशी चराने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। दो गुटों में हुए संघर्ष और गोलीबारी की जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
Published: undefined
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक खेत से मवेशी भगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई, जिसमे कई की जान चले गई है।
Published: undefined
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, दोनों पक्षों के लोग बंदूक और अन्य हथियार लेकर आमने सामने आ गए। देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई, गोलीबारी में पूरा गांव गोलियाें की आवाज से गूंज उठा।
Published: undefined
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश से लगातार विवाद के मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिनों ही मुरैना जिले में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खुनी संघर्ष का मामला देखने मिला था। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की थी। इस वारदात में गोली लगने से दोनों पक्ष के 6 लोगों की मौत हो गई थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined