उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पॉश शालीमार गैलेंट्स अपार्टमेंट के सर्वेंट क्वार्टर में 19 वर्षीय नौकरानी का शव मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। घटना में रहस्यमय मोड़ तब आया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। मृतका के पिता ने पुलिस से जांच की मांग की है।
Published: undefined
मृतका सीतापुर की रहने वाली थी। पिछले डेढ़ साल से डॉ. अपर्णा अग्रवाल के यहां काम करती थी और डॉक्टर के अपार्टमेंट में एक निर्धारित सर्वेंट रूम के साथ रह रही थी। यह घटना तब सामने आई जब नौकरानी अपने काम पर दोबारा नहीं पहुंची।
Published: undefined
डॉ. अग्रवाल सर्वेंट रूम में गए, जहां बार-बार खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका के चलते, पुलिस को बुलाकर बंद दरवाजा तोड़ा गया और वहां नौकरानी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। हैरानी तब और बढ़ गई, जब उसके मुंह को एक तकिया से ढका हुआ पाया गया।
Published: undefined
इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने कहा, 'पुलिस को संदेह है कि लड़की सर्वेंट रूम में सोते समय दिल का दौरा पड़ने से मर गई होगी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाज़ा खोला गया, जिससे एक ऐसा दृश्य सामने आया जो जवाब से ज़्यादा सवाल खड़े करता है।''
Published: undefined
इंस्पेक्टर मिश्रा ने कहा, ''अपराध स्थल और अन्य प्रासंगिक कारकों की हमारी जांच से कोई गड़बड़ी नहीं होने का पता चलता है। इस बिंदु पर ऐसा प्रतीत होता है कि मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना हो सकता है।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined