यूपी के कानपुर में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी कुख्यात विकास दुबे की धरपकड़ के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है। वहीं कुख्यात विकास दुबे मां सरला देवी ने विकास दुबे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विकास दुबे को मार दे। वही विकास दुबे को सलाह दी है कि उसने बहुत गलत काम किया है, वो पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे।
Published: undefined
सरला देवी का आगे कहना है कि उसने परिवार को शर्मिंदा कर दिया है। मैंने उससे 4 महीने से मुलाकात नहीं की है। मैं लखनऊ में अपने छोटे बेटे के साथ रह रही हूं। हमें उनकी वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हम उनकी वजह से शर्मिंदा हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि गुरुवार की देर रात कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि कई घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ में बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्र, शिवराजपुर के एसओ महेश यादव, दो सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही शहीद हो गए। इसके अलावा सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शहीदों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें: कानपुर एनकाउंटर: 15 साल पहले गिरफ्तार हुआ था पुलिस कर्मियों का ‘हत्यारा’ विकास दुबे, घायल SO ने बताई आंखों देखी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined