देश को हिला देने वाले दिल्ली के कंझावला कांड में मृतका अंजलि की मां ने उसकी कथित सहेली निधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस और निधि के दावों को गलत ठहराते हुए कहा कि निधि उनकी बेटी की दोस्त नहीं थी। उनका कहना है कि उनकी बेटी कभी शराब नहीं पीती थी और उन्होंने कभी उसे नशे की हालत में नही देखा। उन्होंने निधि के इस कांड में शामिल होने की आशंका जाहिर करते हुए उस पर हत्या का केस चलाने की मांग की है।
Published: undefined
परिवार ने निधि के एक और दावे को गलत बताया है, जिससे निधि पर सवाल उठते हैं। निधि ने अपने बयान में कहा है कि वह होटल जाने से पहले अंजलि के घर गई थी, लेकिन अंजलि की मां ने साफ तौर कहा है कि वह निधि को जानती ही नहीं हैं और उससे कभी नहीं मिलीं हैं। परिवार ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि अंजलि की हत्या हुई है और कहीं न कहीं इस सब में निधि भी शामिल थी।
Published: undefined
इधर अंजलि के परिवार के आरोपों को उस मीडिया रिपोर्ट से बल मिलता है जिनसे खुलासा हुआ है कि निधि अपनी मां के साथ नहीं रहती थी और घटना वाली रात जब वह अपने घर पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कोई व्यक्ति उसे छोड़ने आया था। जबकि निधि का दावा था कि हादसे के बाद वह सीधे अपने घर चली गई थी और कोई उसके साथ नहीं था। निधि के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि निधि भागते हुए अपने घर के अंदर आती है। वह उस रात करीब ढाई बजे घर पहुंची थी।
Published: undefined
इससे पहले घटना के दो दिन बाद सामने आई निधि ने मंगलवार को अंजलि के अंतिम संस्कार के बाद सामने आकर दावा किया कि हादसे के वक्त वह अंजलि के साथ थी और हादसे के बाद डर के मारे वहां से भाग गई थी और किसी को कुछ नहीं बताया था। उसने एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया कि उस रात अंजलि ने शराब पी रखी था और वह नशे में थी। हालांकि खुद निधि के बयानों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इसे बी पढ़ेंः कंझावला केसः ये हैं वो सुलगते सवाल जिनसे भाग रही है दिल्ली पुलिस, आखिर क्यों हो रही है लीपापोती की कोशिश!
Published: undefined
इस बीच दिल्ली के साथ पूरे देश को दहला देने वाले निर्भया कांड की पीड़िता की मां आशा देवी ने मामले में इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों से मामले की जांच करने और परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने का अनुरोध करती हूं। जल्द से जल्द परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। मैं किसी पर आरोप नहीं लगाती लेकिन उस लड़की (निधि) ने अपने बयान में जो कहा है मैं उसका समर्थन नहीं करती हूं।
Published: undefined
बता दें कि नए साल के पहले दिन रविवार को तड़के दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके कंझावाला क्षेत्र में एक कार के स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अंजलि कार के नीचे फंसकर सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किमी तक घिसटती चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। कार के साथ ही उसमें सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। मंगलवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद अंजलि का शव परिजनों को सौंपा गया था, जिसके बाद देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसे भी पढ़ेंः कंझावाला केसः भारी सुरक्षा के बीच अंजलि का अंतिम संस्कार, पुलिस ने परिवार के अलावा किसी को भाग नहीं लेने दिया
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined