झारखंड के खूंटी में बतौर एसडीएम तैनात आईएएस सैयद रियाज अहमद के खिलाफ आईआईटी की एक छात्रा ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाते हुए स्थानीय महिला थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी आईएएस को हिरासत में ले लिया है। आरोप लगाने वाली छात्रा का बयान मंगलवार को खूंटी सीजीएम की अदालत में दर्ज कराया गया है।
Published: undefined
मामला बीते 2 जुलाई का है, जिसकी एफआईआर 4 जुलाई की रात दर्ज की गई है। बताया गया कि आईआईटी के 20 छात्र-छात्राएं खूंटी में एकैडमिक टूर और इंटर्नशिप के लिए आए हैं।छात्राओं को एसडीएम ने पार्टी के नाम पर अपने आवास बुलाया था। पार्टी में ड्रिंक्स भी परोसा गया। आरोप है कि इसी दौरान एसडीएम बात करने के बहाने पीड़िता को अकेले में ले गए और उसके साथ अश्लील बातें की। उन्होंने छात्रा से छेड़खानी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस पर छात्रा खुद को बचाते हुए अपने साथियों के साथ वहां से निकल गयी।
Published: undefined
पीड़ित छात्रा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और मध्य प्रदेश के एक कॉलेज से आईआईटी की पढ़ाई कर रही है। इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 376 ए, 323, 504, 506, आईपीसी 34 और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। 4 जुलाई की शाम छात्रा जब एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
Published: undefined
खूंटी एसपी अमन कुमार और डीसी शशि रंजन ने छात्रा द्वारा सेक्सुअल हरासमेंट का केस दर्ज कराये जाने की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए एसडीएम को हिरासत में ले लिया गया है। एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी भी आईएएस हैं, जो छत्तीसगढ़ में एसडीएम के तौर पर पोस्टेड हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined