झारखंड के गुमला जिले के सिसई में जमीन विवाद में दो भाइयों के परिवार के बीच खूनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीनों की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई है। हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार, गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में पैतृक जमीन पर लगे एक पेड़ को लेकर दो भाइयों के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से हथियार निकल आए।
Published: undefined
पुलिस सूत्रों के अनुसार, झगड़े के दौरान ही एक पक्ष के द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर 63 वर्षीय नागेश्वर साहू, 60 वर्षीय सुंदरू साहू उर्फ मुन्ना साहू और 35 वर्षीय पवन कुमार साहू की हत्या कर दी गई। एक अन्य युवक विकास कुमार साहु भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published: undefined
इस सनसनीखेज वारदात की खबर पाते ही गुमला पुलिस के आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इलाके में भी सनसनी फैल गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined