अपराध

बिहार के नालंदा में चुनावी रंजिश में JDU नेता की हत्या, लोकसभा चुनाव में बने थे पार्टी के पोलिंग एजेंट

नालंदा से जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंचकर अनिल कुमार के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि वह पोलिंग एजेंट बने थे, जिस पर कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी, उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या कर दी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिहार के नालंदा में चुनावी रंजिश में JDU नेता की हत्या (फोटोः IANS)
बिहार के नालंदा में चुनावी रंजिश में JDU नेता की हत्या (फोटोः IANS) 

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद बिहार के नालंदा में चुनावी रंजिश और भूमि विवाद को लेकर एक जेडीयू नेता की निर्मम हत्या कर दी गई। मामला परबलपुर के महुआ गांव का है। मृतक की पहचान स्वर्गीय ब्रह्मदेव प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है। अनिल लोकसभा चुनाव के दौरान एक बूथ पर पोलिंग एजेंट बने थे।

Published: undefined

मृतक अनिल कुमार की पुत्री ने बताया कि शौच के लिए आज सुबह उसके पिता खेत की ओर गए थे। जहां पर पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर भाला से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान वे पोलिंग एजेंट बने थे। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी और सोमवार को उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।

Published: undefined

वारदात की जानकारी मिलने के बाद नालंदा लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि अनिल कुमार जेडीयू के सच्चे कार्यकर्ता थे। यह पोलिंग एजेंट बने थे और इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी, उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या कर दी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।

Published: undefined

मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका अपने भाई से ही चार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्हीं लोगों ने भूमि विवाद और चुनावी रंजिश को लेकर उनके पति की हत्या करवाई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परवलपुर थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए।

Published: undefined

नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक मतदान के दिन पोलिंग एजेंट बने थे। अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और विस्तृत छानबीन जारी है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके। जांच के सभी पहलुओं पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined