अपराध

हैदराबाद गैंगरेप: डॉक्टर के पिता बोले, ‘मेरी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिलेगी’, निर्भया की मां बोलीं- हो गया इंसाफ 

हैदराबाद में गैंगरेप के बाद हत्या की शिकार हुई पशु चिकित्सक के परिवार ने शुक्रवार को कहा कि इस क्रूर घटना को अंजाम देने वाले सभी चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने से उन्हें न्याय मिला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई पशु चिकित्सक के परिवार ने शुक्रवार को कहा कि इस क्रूर घटना को अंजाम देने वाले सभी चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने से उन्हें न्याय मिला। पीड़िता के परिवार के लिए शुक्रवार की सुबह मिली खबर भावुक करने के साथ ही सुकून देने वाली थी। खबर यह थी कि तेलंगाना पुलिस ने सभी आरोपियों की उसी स्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी, जहां उनकी बेटी की 27 नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म व हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया था।

Published: 06 Dec 2019, 10:43 AM IST

हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र शमशाबाद में रहने वाले पीड़िता के पिता ने कहा, "इससे उसे शांति मिलेगी।" इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना सरकार पुलिस और उन सभी लोगों को धन्यवाद किया, जो मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे।

Published: 06 Dec 2019, 10:43 AM IST

उन्होंने आगे कहा, "मुझे मेरी बेटी वापस नहीं मिलेगी, लेकिन इससे एक सख्त संदेश जरूर जाएगा। इससे डर पैदा होगा और मेरी बेटी के साथ जो हुआ उसे दोबारा करने की अपराधियों की हिम्मत नहीं होगी।"

Published: 06 Dec 2019, 10:43 AM IST

पहीं दिल्ली गैंगरेप पीड़िता निर्भया की मां ने कहा, 'चारों आरोपियों का एनकाउंटर करने के लिए हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद। इससे बढ़िया इंसाफ कुछ हो नहीं सकता था। वे इसी लायक थे।'  उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि अब जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। सजा में देरी होने से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।'

Published: 06 Dec 2019, 10:43 AM IST

25 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ 27 नवंबर की रात शमशाबाद में आउटर रिंग रोड के पास दो ट्रक ड्राइवरों और दो क्लीनरों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद चारों ने घटनास्थल से 28 किलोमीटर दूर शादनगर शहर के पास शव ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया था।

Published: 06 Dec 2019, 10:43 AM IST

पुलिस चारों आरोपियों को शुक्रवार की सुबह को घटना को दोबारा रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर लेकर आई थी। कथित तौर पर चारों आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में वे मारे गए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 06 Dec 2019, 10:43 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 06 Dec 2019, 10:43 AM IST