पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा में फायरिंग में शामिल होने के आरोप में बिहार के मुंगेर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुमित शाह है, जो मुंगेर में अपने दोस्त के घर पर छिपा हुआ था, जहां से उसे सोमवार रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
Published: undefined
हावड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में सात सदस्यीय पुलिस टीम ने सोमवार रात मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव में छापेमारी कर आरोपी सुमित शाह को गिरफ्तार कर लिया है। वह हावड़ा के शिवपुर इलाके में फायरिंग करने और हथियार लहराने में शामिल था।
Published: undefined
हावड़ा निवासी सुमित शाह ने मुंगेर में अपने दोस्त के घर शरण लिया हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अधिकारियों ने उसे जिला अदालत मुंगेर में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लिया। उस पर हावड़ा पुलिस स्टेशन में दंगा करने की संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published: undefined
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पिछले हफ्ते रामनवमी के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान भारी हिंसा देखने को मिली थी। इस दौरान उपद्रवियों ने कई इलाकों में पथराव और आगजनी की थी। इस दौरान कई जगहों पर फायरिंग की भी खबर थी। वहीं पश्चिम बंगाल के अलावा रामनवमी के बाद बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में भी जमकर हिंसा हुई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined