अपराध

हरियाणा: भिवानी में दो लोगों को कार समेत जिंदा जला दिया, नर कंकाल मिलने से हड़कंप, बजरंग दल से जुड़ा कनेक्शन

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को भरतपुर से अपहरण कर भिवानी लाया गया था। इसके बाद बारवास की ढाणी में कार समेत इन्हें जिंदा जला दिया गया। मामले में राजस्थान पुलिस ने गो-रक्षकों के खिलाफ अपहरण के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हरियाणा के भिवानी के बरवास गांव क पास जली हुई बोलेरो कार से दो नर कंकाल मिले हैं। नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जले हुए शवों को कार से बाहर निकाला। जली हुई बोलेरो कार का रजिस्ट्रेशन राजस्थान के भरतपुर का है।

पुलिस मृतकों का शिनाख्त कर लिया है। दोनों मृतक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। एक की पहचान नासिर और दसरे की पहचान जुनैद रूप में हुई है। एफआईआर दर्ज भिवानी और भरतपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोप है कि गुरुग्राम के बजरंग दल के दो सदस्यों ने गो-तस्करी के आरोप में इन युवकों को जिंदा जला दिया।

Published: 17 Feb 2023, 10:20 AM IST

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को भरतपुर से अपहरण कर भिवानी लाया गया था। इसके बाद बारवास की ढाणी में कार समेत इन्हें जिंदा जला दिया गया। मामले में राजस्थान पुलिस ने गो-रक्षकों के खिलाफ अपहरण के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है।

भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दो लोगों के जले हुए शव मिले हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी वही है और यह वही व्यक्ति हैं, जिनका अपहरण हुआ था। उन्हें जलाया गया है। उन्होंने बताया कि जो संदिग्ध हैं, वह सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।

Published: 17 Feb 2023, 10:20 AM IST

पुलिस ने रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, अनिल, श्रीकांत और बजरंग दल गुरुग्राम के जिला संयोजक मोनू मानेसर के खिलाफ धारा 365, 366, 367 और 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि भिवानी में आज सुबह 8 बजे एक जली हुई बोलेरो में 2 कंकाल मिले। FSL और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं हैं। आशंका यह है कि उन दोनों पीड़ित की मौत या तो गाड़ी में आग लगने के कारण हुई हो या फिर जलाकर मारा हो। मामले में जांच की जा रही है।

Published: 17 Feb 2023, 10:20 AM IST

बताया जा रहा है कि इससे पहले बजरंग दल का संयोजक मोनू मानेसर बीते 6 फरवरी की देर रात पटौदी में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में अवैध हथियार से सरेआम फायरिंग करते हुए एक वीडियो में नजर आया था। उसके द्वारा की गई फायरिंग में 12वीं कक्षा का छात्र मोइन गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस वारदात के बाद मोनू फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।

Published: 17 Feb 2023, 10:20 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Feb 2023, 10:20 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया