अपराध

NEET मामले में गुजरात की गोधरा कोर्ट ने CBI को नहीं दी आरोपियों की रिमांड, कल फिर होगी सुनवाई

गुजरात के गोधरा में 5 मई को नीट परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ था, जिसके बाद पंचमहल पुलिस ने नीट में धांधली के मामले में स्कूल टीचर तुषार भट्ट, प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, बिचौलिया आरिफ वोरा और बिहार से विभोर आनंद समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

NEET मामले में गुजरात की गोधरा कोर्ट ने CBI को नहीं दी आरोपियों की रिमांड, कल फिर होगी सुनवाई
NEET मामले में गुजरात की गोधरा कोर्ट ने CBI को नहीं दी आरोपियों की रिमांड, कल फिर होगी सुनवाई फोटोः IANS

नीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक की जांच के लिए गुजरात के गोधरा पहुंची सीबीआई को झटका लगा है। सीबीआई ने गोधरा नीट नकल मामले की जांच के लिए पकड़े गए पांच आरोपियों में से चार की रिमांड मांगी थी, लेकिन गोधरा की कोर्ट से सीबीआई को उनकी रिमांड नहीं मिल पाई। सीबीआई की अर्जी पर कोर्ट में शनिवार को फिर सुनवाई होगी। दोनों पक्षों की ओर से फिर दलीलें रखी जाएंगी।

Published: undefined

दरअसल गुजरात के गोधरा में 5 मई को नीट परीक्षा में नकल का खुलासा हुआ था। अभी तक इस मामले की जांच पंचमहल पुलिस के पास थी, जिसने नीट परीक्षा में धांधली के मामले में स्कूल टीचर तुषार भट्ट, प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, बिचौलिया आरिफ वोरा और बिहार से विभोर आनंद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी चार दिन की रिमांड सीबीआई चाहती है।

Published: undefined

सीबीआई चार आरोपियों को रिमांड पर लेकर ओएमआर शीट के साथ छेड़खानी की जांच करना चाहती है। इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि आरोपियों से पूछताछ बेहद जरूरी है। जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि यह सिर्फ गोधरा का मामला नहीं है, देश के 24 लाख छात्रों के भविष्य का मामला है। सीबीआई ने यह भी कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हम जांच तेजी से आगे बढ़ा पाएंगे। सीबीआई नीट धांधली मामले में गिरफ्तार तुषार भट्ट, प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, बिचौलिया आरिफ वोरा और बिहार से गिरफ्तार विभोर आनंद की रिमांड चाहती है।

Published: undefined

नीट परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने के बाद जब केंद्र सरकार ने सीबीआई को जांच सौंपी थी तो राज्य सरकार ने गोधरा का मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया था। सीबीआई का कहना है कि नीट मामले की जांच सात राज्यों में फैली हुई है, जिसके लिए सीबीआई का आरोपियों से पूछताछ करना जरूरी है। इनमें महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, गोधरा प्रमुख हैं। सीबीआई की दलील है कि देश भर में एक बड़ा रैकेट चल रहा है, जिसको रोकना जरूरी है।अब कल की सुनवाई के बाद पता चलेगा कि आरोपियों की रिमांड पुलिस को मिलती है या नहीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया