बिहार में नीतीश कुमार सरकार के सुशासन के दावे के बीच मुजफ्फरपुर के मीनापुर इलाके के एक गांव में एक महिला के साथ लीची बागान के पास चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। महिला के साथ चार दरिंदों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपियों ने लीची बगान के पास एक अप्रैल की रात महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के साथ चार दरिंदों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हैवानियत की वजह से महिला बेहोश हो गई थी। होश में आने के बाद महिला ने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। पति के कहने पर पीड़िता सदर अस्पताल पहुंची।
Published: undefined
पीड़िता ने महिला थाने में तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानेदार ने एफआईआर दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई और 164 के तहत बयान दर्ज कराया। पूछताछ के दौरान पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति ऑटो चलाने के अलावा सिक्योरिटी गार्ड का काम भी करता है। उसने कर्ज पर एक ऑटो लिया है। ऑटो की किस्त भरने के लिए उसने पत्नी को एक परिचित महिला के घर 5 हजार रुपये लेने के लिए भेजा।
Published: undefined
महिला के अनुसार, जब वह रुपये लेकर लौट रही थी, उसी दौरान बगीचे में चार युवकों ने चाकू दिखाकर उसे घेर लिया। वह पहले छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। फिर दरिंदों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी भी दी। पीड़िता को सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
Published: undefined
इलाज के बाद पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।महिला थानेदार अदिति कुमारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published: undefined
सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले पर पाटलिपुत्र क्षेत्र से आरजेडी की उम्मीदवार मीसा भारती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "अब मुख्यमंत्री को जवाब देने में देर क्यों हो रही है? वे हम पर जंगलराज लाने का आरोप लगाते थे, लेकिन हमारे शासन में ऐसा कभी नहीं हुआ, अब हर एक-दो दिन में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं, जिस पर मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined