दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को एक कार पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, फायरिंग के बाद कार सवार लोगों ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में छिपकर अपनी जान बचाई। हमला करने वाले बदमाश उस दौरान मौके से भागने में कामयाब रहे। हालांकि 24 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
Published: undefined
जानकारी मिली कि आज शाम 4 बजे लाजपत नगर इलाके से गुजर रही एक कार पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई।ताबड़तोड़ गोलियां चलते देख ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ाया और करीब 4 किलोमीटर दूर हजरत निजामुद्दन रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया तक जैसे-तैसे ड्राइव किया।इस दौरान कार कई बार अनियंत्रित भी हुई, जिसके चलते उसकी बॉडी डैमेज हो गई।हालांकि, रेलवे स्टेशन परिसर में कार के घुसते ही पीछे पड़े बदमाश मौके से भाग निकले।इस वारदात में कार सवार जसविंदर और कपिल बाल -बाल बच गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined