बिहार में एक बार फिर जमीन विवाद में गोली चली है। मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चलीं। इस घटना में एक महिला समेत दो लोगों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
पुलिस के मुताबिक, मधुबनी जिले के सुदई गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। इस दौरान एक पक्ष की ओर से जमकर गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में पांच लोगों को गोली मार दी गई, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
Published: undefined
फुलपरास के अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि संजय झा और अशोक झा के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। मंगलवार को एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद ने गालीगलौज से हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
Published: undefined
एसडीपीओ ने बताया कि इसी बीच संजय झा ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे अशोक झा और विमला देवी की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक मां और बेटे बताए जाते हैं, जो आरोपी के रिश्ते में चचेरा भाई और चाची थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined