ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के समधी डॉ. मजहर उद्दीन खान ने बंजारा हिल्स में अपने घर पर खुद को गोली मार ली है। गोली लगने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मजहर उद्दीन खान ओवैसी की बेटी के ससुर थे और पेशे से डॉक्टर थे।
Published: undefined
अपोलो अस्पताल की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि डॉ. मजहर उद्दीन खान (60) को आज दोपहर 2 बजे हैदराबाद के जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लाया गया था। लेकिन जिस समय उन्हें अस्पताल में लाया गया था, उस वक्त तक उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल का कहना है कि उनके सिर के दाहिनी तरफ घाव था। इस मामले में आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचना दे दी गई है।
Published: undefined
हैदराबाद के डीसीपी जोएल डेविस ने कहा कि ऐसा लगता है कि मजहर उद्दीन खान ने अस्पताल लाने से 4 घंटे पहले खुद को गोली मार ली थी। उनके पास हथियार का लाइसेंस था, हम यह सत्यापित करेंगे कि इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंस वाला ही है या नहीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनका पहले से संपत्ति और पारिवारिक विवाद था। जांच चल रही है।
Published: undefined
पुलिस का कहना है कि घटना सोमवार की दोपहर में हुई। जब मजहरुद्दीन अली खान के अस्पताल और अन्य करीबी लोगों ने उन्हें फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। मजहर औवैसी अस्पताल में कार्यरत थे। फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिलने पर अस्पताल का स्टॉफ परेशान हो गया और उनके घर पर काम करने वालों से संपर्क किया। इसके बाद जब नौकरों ने कमरे में देखा तो उन्हें खून से लथपथ पाया। उसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
बता दें कि डॉ. मजहरुद्दीन खान एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की दूसरी बेटी के ससुर थे। मजहर खान एक आर्थोपेडिक विशेषज्ञ थे और हैदराबाद के ही बंजारा हिल्स स्थित अपने घर में रहते थे। कुछ महीने पहले ही मजहर खान के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद से वह काफी तनाव में रहने लगे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined